Very easy.
We , Human beings are very good at criticizing others. So , when we get opportunity , then we dont spare either Rama or Ravana.
Asur and Devas are part of our personality. They are not classified in Ramayana. But characters are given names. It depends on us that we like a person or hate it.
Its us , who classify a character as good or bad. Its not written in Ramayana , that Rama is good and Ravana is bad. The purpose of the Ramayana is to teach us and bring a change in us. One of the Ravana is among us , who does not pay taxes , who does no stop ogling at every female (SITA mata ) out there, who does not wear Helmet, who does not speak nice to wife, who does not care for parents , who take bribes…….etc
Ramayana ko jyada analyse mat karo… Kuch desh ke liye , Society ke liye karo..
Above was my Answer at Quora…
त्रेतायुग में विश्वविजेता की उपाधि धारण करने वाला रावण किसी भी स्त्री को उसकी आज्ञा के बिना स्पर्श नहीं कर सकता था। इस बात को बयां करती पौराणिक कहानी का विस्तार से उल्लेख वाल्मीकी रामायण के उत्तराकाण्ड में अध्याय 26, श्लोक 39 में मिलता है।
एक बार रावण विश्व विजय के लिए स्वर्ग लोक पहुंचा तो वहां उसे रंभा नाम की अप्सरा दिखाई दी। वासना पूर्ति की इच्छा से रावण ने उसे पकड़ लिया। तब रंभा ने कहा, ‘आप मुझे इस तरह से स्पर्श न करें, मैं आपके बड़े भाई कुबेर के बेटे नलकुबेर के लिए आरक्षित हूं इसलिए मैं आपकी पुत्रवधू के समान हूं।’
लेकिन रावण नहीं माना और उसने रंभा से दुराचार किया। यह बात जब नलकुबेर को पता चली तो उसने रावण को शाप दिया कि ‘अगर किसी स्त्री की इच्छा के बिना वह उसको स्पर्श करेगा तो मस्तक सौ टुकड़ों में बंट जाएगा।’
यह बात उस समय की है जब अयोध्या नरेश दशरथ का जन्म भी नहीं हुआ था। समय का चक्र चलता रहा और फिर रघुकुल में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ। श्रीराम बड़े हुए तो उनका विवाह राजा जनक की पुत्री सीता के साथ हुआ।
सीता का विवाह स्वयंवर के जरिए हुआ जहां श्रीराम और रावण भी मौजूद थे। रावण भी सीता के साथ विवाह करने का इच्छुक था। लेकिन उसकी ये मंशा पूरी न हो सकी।
सीता, श्रीराम की अर्धांगिनी बनीं। कुछ समय तक वह अयोध्या में रहीं। लेकिन विधि के विधान अनुसार उन्हें श्रीराम के साथ वनवास में जाना पड़ा। जहां एक दिन रावण ने साधु के रूप में आकर सीता जी का अपहरण कर लिया और उन्हें लंका ले गया।
रावण ने सीता जी को उनकी आज्ञा से इसलिए स्पर्श नहीं किया कि रावण को नलकुबेर ने शाप दिया था। रावण जानता था। यदि वह सीता गलत नियत से स्पर्श करेगा तो उसके सिर के सौ टुकड़े हो जाएंगे